पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे नागपुर

10/1/2025, 8:26:15 AM
नागपुर, एक अक्टूबर (भाषा) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को नागपुर पहुंचे और वह यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। शहर पहुंचने के बाद कोविंद दीक्षाभूमि गए, जहां समाज सुधारक और संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था। पूर्व राष्ट्रपति ने दीक्षाभूमि पर प्रार्थना की। कोविंद बृहस्पतिवार को यहां आरएसएस की विजयादशमी रैली में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर संघ के शताब्दी वर्ष समारोह का भी आयोजन होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देश भर में एक लाख से ज्यादा 'हिंदू सम्मेलनों' समेत कई कार्यक्रमों की योजना बनायी है। इसकी शुरुआत दो अक्टूबर को यहां संगठन के मुख्यालय में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के वार्षिक विजयादशमी संबोधन से होगी। केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन आरएसएस की स्थापना की थी।