Guna News: गुना में प्रोपेन गैस से भरा टैंकर पलटा, मिनटों में फैली घातक गैस, डरा देने वाला वीडियो आया सामने...

10/1/2025, 9:14:50 AM
Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। धरनावदा थाना क्षेत्र में प्रोपेन गैस से भरा एक तेज रफ्तार टैंकर नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रोपेन गैस के जहरीले प्रभाव को देखते हुए यह स्थिति बेहद संवेदनशील और खतरनाक बन गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। Guna News: जैसे ही हादसे की सूचना प्रशासन को मिली, गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की निगरानी शुरू कर दी। उनके साथ गुना एसपी अंकित सोनी, एसडीएम शिवानी पांडे सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेशनल हाईवे को दोनों ओर से तत्काल बंद कर दिया गया, ताकि कोई अनहोनी न हो। जेल विभाग और एनएफएल (नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड) से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाकर रिसाव पर काबू पाने की कोशिश की गई। प्रोपेन गैस एक जहरीली गैस होती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसका रिसाव अगर आग की चपेट में आ जाए तो भयानक विस्फोट हो सकता है। इसके अतिरिक्त, यह गैस मानव शरीर में घुसकर सांस लेने में दिक्कत, घुटन और बेहोशी जैसी गंभीर स्थितियां उत्पन्न कर सकती है। गनीमत यह रही कि मौके पर आग नहीं लगी और कोई चिंगारी नहीं उठी, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। Guna News: घटनास्थल पर घंटों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन। भारी क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया और गैस के रिसाव को नियंत्रित किया गया। प्रशासन की मुस्तैदी और त्वरित प्रतिक्रिया के चलते स्थिति को काबू में लाया जा सका। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, जो राहत की बात है। Read More: NCRB Report 2023: महिलाओं के लिए देश की राजधानी नहीं है महफूज!.. दर्ज किये गये दहेज हत्या और बलात्कार के सबसे ज्यादा मामले