कभी गोबर उठाता था एक्टर, गाय की पूंछ पकड़कर सीखा तैरना, आज 7 स्टार होटल में करता है पार्टी, करोड़ों का है मालिक

10/1/2025, 9:13:18 AM
नई दिल्ली. धर्मेंद्र, संजीव कुमार से अमरीश पुरी तक कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने गांव की मिट्टी को करीब से देखा और समझा. धर्मेंद्र तो आज भी इस खुशबू के साथ जीते हैं. लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिन्होंने हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई की चमचमाती गलियों तक का सफर तय और इंडस्ट्री में अपने किरदारों से छा गए. बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर जयदीप अहलावत ने अपनी जिंदगी के संघर्षों से लेकर कामयाबी तक का सफर तय किया है. हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया में पहुंचे जयदीप आज इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं. 'पाताल लोक' जैसी सुपरहिट सीरीज से ब्रेकथ्रू मिलने के बाद उनकी किस्मत ने रफ्तार पकड़ ली है. हाल ही में मेन एक्सपी को दिए इंटरव्यू में जयदीप ने अपनी जर्नी पर खुलकर बात की.