फोन लगाओ, विसर्जन के लिए घर आकर पूजन सामग्री ले जाएगी आस्था एक्सप्रेस, नगर निगम की अनूठी पहल, जारी किए नंबर

फोन लगाओ, विसर्जन के लिए घर आकर पूजन सामग्री ले जाएगी आस्था एक्सप्रेस, नगर निगम की अनूठी पहल, जारी किए नंबर

10/1/2025, 9:07:41 AM

लखनऊ, अमृत विचार : नवरात्र पर पूजन और हवन सामग्री विसर्जन के लिए अब नदी-पोखरों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नगर निगम की गाड़ी घर तक हवन-पूजन सामग्री लेने आएगी। इसके लिए सात जोन में आस्था एक्सप्रेस नाम से 10 गाड़ियां लगाई गई हैं। गाड़ियों को अपने घर तक बुलाने के लिए फोन भी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर सुषमा खर्कवाल ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर आस्था एक्सप्रेस गाड़ियों को रवाना किया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार जोन-2, जोन-5, जोन-8 में दो-दो गाड़ियां लगाई गई हैं। इसी तरह जोन-1, जोन-3, जोन-4, जोन-6 और जोन-7 में चार आस्था एक्सप्रेस लगाई गई हैं। इन गाड़ियों को घर बुलाने के लिए नगर निगम ने विशेष नंबर भी जारी किए हैं। इसके अलावा कूड़ा उठाने वाली 51 ईवी गाड़ियों को भी रवाना किया। मंत्री और महापौर ने अभियान के तहत शक्ति वन में मंगलवार को 250 से अधिक पौधे लगाए गए। मंत्री और महापौर ने हरिशंकरी का पौधा लगाया। इसके अलावा फाइकास रिजिनेल्ड, प्लुमेरिया रूब्रा, डेस्मोडियम, रेडरमाचेरा के पौधे उद्यान में लगाए। - कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर: 9219902911, 9219902912, 9219902913, 9219902914 - लॉयन इंवायरो हेल्पलाइन (जोन 2, 5, 8): 1800-2026-172 - लखनऊ स्वच्छता अभियान (जोन 1, 3, 4, 6, 7): 1800-123-4999, 1800-2026-172