CG Lightning Death: CG में बकरी चराने गए चरवाहों पर गिरी बिजली, 2 युवकों की मौत, आज भी भारी बारिश के आसार | CG lightning deaths: Two young men killed by lightning while herding goats in Chhattisgarh; heavy rain expected again today.

10/1/2025, 9:03:36 AM
Raigarh Lightning Death: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मौसम का कहर देखने को मिला है. दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ (Raigarh Lightning Death) गए. मंगलवार को बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. बकरी चराने गए युवक पर गिरी बिजली घटना जिले के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम गंजाई पाली की है. मृतक की पहचान गंजाईपाली मांझापार के निवासी आकाश किडो (19) और आकाश लिकन केरकेट्टा (19) के रूप में हुई है. दोनों बकरी चराने का काम करते थे. आकाश किडो और आकाश लिकन केरकेट्टा की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गयी. दो युवकों की मौत जानकारी के मुताबिक, हमेशा की तरह 30 सितंबर मंगलवार की सुबह आकाश किडो और आकाश लिकन केरकेट्टा बकरी चराने गए हुए थे. जंगल की ओर बकरी चराने गए हुए थे. इसी बीच मौसम बिगड़ने लगा और बारिश होने लगा. बारिश से बचने के लिए दोनों महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए लेकिन तभी बिजली गिरी गयी. दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गयी. साथ ही तीन बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गई. देर शाम तक दोनों युवक घर नहीं लौटे. तब परिजन उन्हें ढूंढने निकले. इसी बीच उनकी लाश पेड़ के नीचे मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आगे की कार्रवाई जारी है. छत्तीसगढ़ के 5 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट बता दें, आज भी राज्य में भारी बारिश की सम्भावना है. मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के 5 जिले रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार और बेमेतरा को छोड़कर बाकी 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें बिलासपुर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर, कोरीया, सुकमा, जांजागीर चांपा, राजनांदगांव, बालोद और रायगढ़ शामिल है। इस दौरान गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाला क्षेत्र का असर मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के आसार है, जिस वजह से छत्तीसगढ़ में अगले तिन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह है.