Panipat Crime: कांग्रेस नेता के चचेरे भाई को मारी गोली, पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम

10/1/2025, 8:58:47 AM
पानीपत (सचिन शर्मा) : कांग्रेस नेता व जिला परिषद पार्षद अनिल मलिक के चचेरे भाई दिनेश को सींक गांव में एक शादी समारोह के दौरान गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें दिनेश की छाती और ठोड़ी पर गोली लगी। दिनेश को आनन-फानन में पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने दो आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मौके पर हुई पूछताछ में पता चला कि शादी समारोह के दौरान पहले कहासुनी हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। इस झगड़े के बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों की पहचान सींक गांव निवासी मोहित, बागखेड़ा निवासी रिंकू उर्फ टीनू और पांच अन्य बदमाशों के रूप में हुई है, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।