Bareilly Violence : किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे...उपद्रवियों के ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी !
10/1/2025, 8:49:46 AM
Bareilly Violence : किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे...उपद्रवियों के ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी ! #bareillyviolence #uttarpradeshnews #maulanataqueerraza बरेली उपद्रव के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर अब जेल की सलाखों के पीछे हैं। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में फाईक इन्क्लेव कॉलोनी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। यही वह जगह है, जहां पहले अतीक अहमद के भाई अशरफ और उसके साले सद्दाम ने भी शरण ली थी। Police ने उपद्रव के बाद फाहम लान, फ्लोरा गार्डन और स्काईलार्क होटल को सील कर दिया है। आरोप है कि इन संपत्तियों के मालिकों ने सरकारी जमीन (Government Land) पर अवैध रूप से Faik Enclave का विकास किया और आलीशान भवन खड़े किए। Administration का कहना है कि अब Bulldozer Action तय है। Nagar Nigam, BDA और District Administration मिलकर सभी properties की जांच कर रहे हैं। सीलिंग, नहर और पार्क की जमीन पर बने अवैध निर्माण को चिह्नित किया जा चुका है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, Civil Lines Navalty Chowk के पास बने धार्मिक स्थल के आसपास की दुकानों पर भी एक्शन की तैयारी है। आरोप है कि यह दुकानें Maulana Tauqeer के करीबियों ने अतिक्रमण कर बनाई थीं। अब शासन के सख्त निर्देश हैं कि Illegal Encroachment को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बरेली उपद्रव की जांच ने न सिर्फ मौलाना तौकीर की साजिश को बेनकाब किया है, बल्कि फाईक इन्क्लेव जैसी कॉलोनियों के अवैध खेल को भी उजागर कर दिया है।