Asia Cup 2025 के बाद अगले साल इस टूर्नामेंट में भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान - India TV Hindi

10/1/2025, 8:48:52 AM
India vs Pakistan T20 World Cup 2026: टी20 एशिया कप 2025 का खिताब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर जीत लिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 146 रन बनाए। इसके बाद भारत ने तिलक वर्मा की दमदार पारी की बदौलत टारगेट को आखिरी ओवर में चेज कर लिया। पाकिस्तानी टीम गुजरे एशिया कप में बिल्कुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। भारत ने पाकिस्तान को फाइनल सहित तीन मैचों में धूल चटाई और बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी ना लेकर उनकी घनघोर बेइज्जती भी की। दोनों देश अब बाइलेटरल सीरीज में नहीं खेलते हैं। इसी वजह से आईसीसी टूर्नामेंट और एसीसी टूर्नामेंट में ही खेलते हुए नजर आते हैं। अब एशिया कप खत्म होने के बाद दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते हुए दिखाई देंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की धरती पर होना है। इसमें कुल 20 टीमों को हिस्सा लेना है। खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों की क्रिकेट टीम इसमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। तब इस अहम टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला भी हो सकता है। लेकिन अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल सामने नहीं आया है। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 13 में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं सिर्फ तीन में पाकिस्तानी टीम बाजी मार पाई है। ऐसे में भारतीय टीम का T20I क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। वहीं पाकिस्तानी टीम अभी तक सिर्फ एक बार ही टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत पाई है। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 का खिताब श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया था। यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी ले जाने के बाद मोहसिन नकवी ने मांगी माफी, PCB चीफ ने टेक दिए घुटने