28 साल पहले हाथ में थे सिर्फ अंडे, आज टर्नओवर करोड़ों के करीब, श्रवण देवांगन की मेहनत ने बदली किस्मत

28 साल पहले हाथ में थे सिर्फ अंडे, आज टर्नओवर करोड़ों के करीब, श्रवण देवांगन की मेहनत ने बदली किस्मत

10/1/2025, 8:43:52 AM

रायपुर. कहते हैं मेहनत और लगन से किया गया काम एक दिन बड़ी पहचान दिलाता है. इसका जीता-जागता उदाहरण हैं, कांकेर जिले के चारामा शहर के रहने वाले श्रवण कुमार देवांगन, जिन्होंने करीब 28 वर्ष पहले सिर्फ 600 अंडों से अपना सफर शुरू किया था. शुरुआत में हालात इतने आसान नहीं थे. श्रवण बाजार-बाजार घूमकर अंडे बेचते थे और रोज़ाना 200 से 400 अंडों की बिक्री भी बड़ी बात मानी जाती थी.