iPhone Hacking Alert: आपका iPhone हो सकता है बंद! लाखों यूजर्स के लिए हैकर्स का बड़ा खतरा, सरकार का चौंकाने वाला अलर्ट जारी

10/1/2025, 10:26:55 AM
नई दिल्ली: iPhone Hacking Alert: यदि आप iPhone या किसी भी Apple डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है। भारत की कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है। इसमें बताया गया है कि Apple डिवाइसेस में एक सुरक्षा कमजोरी मिली है, जिससे हैकर्स आपके डिवाइस में घुसपैठ कर सकते हैं। इस खामी के कारण आपका आईफोन अचानक बंद हो सकता है और डिवाइस की मेमोरी में गड़बड़ी हो सकती है। कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने बताया कि जिन डिवाइसेस में iOS, iPadOS का 26.0.1 से पुराना संस्करण या macOS Tahoe 26.0.1 से नीचे का वर्जन चल रहा है, उन पर सबसे ज्यादा खतरा है। इसके अलावा macOS Sequoia 14.8.1 से पुराने वर्जन और visionOS 26.0.1 से पुराने डिवाइस भी इस खतरे से प्रभावित हो सकते हैं। इन पुराने वर्जनों में मौजूद सुरक्षा कमजोरी का इस्तेमाल करके हैकर्स इन डिवाइस को निशाना बना सकते हैं। CERT-In के अनुसार, यह समस्या 'आउट-ऑफ-बाउंड राइट' की वजह से यह खामी आई है। इसे मीडियम लेवल का रिस्क माना गया है, जिसका मतलब है कि इसका उपयोग डिवाइस के डेटा में हेरफेर करने के लिए किया जा सकता है। एक बार डिवाइस हैक हो गया, तो वह काम करना बंद कर सकता है और ऐप बार-बार क्रैश होने लगेंगे। इस खतरे से बचने का सबसे बेहतर और आसान तरीका है कि अपने डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना। खासकर जो लोग पुराने वर्जन पर डिवाइस चला रहे हैं, उन्हें तुरंत नया अपडेट इंस्टॉल करना चाहिए। अगर आप मैन्युअल अपडेट नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग्स में जाकर ऑटोमैटिक अपडेट का ऑप्शन चालू कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका डिवाइस हमेशा नए साइबर खतरों से सुरक्षित रहेगा।