Chhattisgarh Weather: नया वेदर सिस्टम एक्टिव, आज 28 जिलों में बारिश -बिजली-मेघगर्जन का अलर्ट , पढ़े IMD का ताजा अपडेट | chhattisgarh weather changed new weather system active heavy rain cloud and thunder alert in 28 district today - MP Breaking News

10/1/2025, 10:26:40 AM
Chhattisgarh Weather: दशहरे से पहले छत्तीसगढ़ के मौसम में फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा।आज बुधवार को बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे 3-4 दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। आज 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।मानसून की विदाई 10 अक्टूबर तक होने का अनुमान है। बता दे कि 1 जून से अब तक 1143.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1572.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 527.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय, 3-4 दिन वर्षा का दौर दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 20°N/69°E, वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर और 30°N/81°E से होकर गुजर रही है। उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से कच्छ की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर बने सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से जुड़ी द्रोणिका, एमपी के मध्य भागों से होते हुए दक्षिण-पूर्व यूपी तक, औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बनी हुई है। एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण, पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है और औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव में अगले 12 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। 2 दिनों के बाद प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट