किसानों के लिए चेतावनी! हल्दी-अदरक की खेती में न करें ये गलतियां, वरना हो जाएगा लाखों का नुकसान

10/1/2025, 10:25:40 AM
रायपुर. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ मनोज कुमार साहू ने किसानों को हल्दी और अदरक की खेती के प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. उन्होंने बताया कि इन दोनों फसलों में जल निकास की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है. यदि खेत में पानी रुक जाता है, तो कंद का विकास प्रभावित होता है और सड़न की समस्या भी बढ़ जाती है. यही कारण है कि खेती करने वाले किसानों को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि खेत में पानी बिल्कुल न ठहरे और उचित जल निकास प्रणाली बनाई जाए.