ईदगाह के पास गौसेवकों ने मृत पशुओं की हड्डियों से भरी गाड़ी पकड़ी, कुछ देर में ही बनी तनाव की स्थिति !

ईदगाह के पास गौसेवकों ने मृत पशुओं की हड्डियों से भरी गाड़ी पकड़ी, कुछ देर में ही बनी तनाव की स्थिति !

10/1/2025, 10:11:07 AM

नीमच (मूलचंद खींची): नीमच में देर रात उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब मृत गोवंश के अवशेष से भरी हुई गाड़ी शहर के शेल्टर हाउस के पास गौसवकों ने पकड़ ली। कैंट थाने में भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। जांच में पता चला कि मृत पशुओं के अवशेष एकत्रित करने वाले ठेकेदार की गाड़ी है, लेकिन उसे शहर के शेल्टर हाउस नहीं लाना था। दस्तावेज दिखाने के बाद स्थिति साफ हुई। पुलिस ने ठेकेदार को हिदायत दी है कि वह निर्धारित रूट पर ही चले। नीमच शहर में ईदगाह के पास शेल्टर हाउस के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन को पकड़ा। इस वाहन में जानवरों की हड्डियां भरी हुई थीं। गौ रक्षा दल और बजरंग दल से जुड़े गौसेवकों ने वाहन में भरी सामग्री और उसकी शहर में मौजूदगी को लेकर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका व्यक्त की है।पिकअप पकड़े जाने के बाद कैंट थाने पर गौसेवकों ने विरोध जताया। गौसेवकों का कहना है कि यदि मृत पशुओं की हड्डियों का ठेका रामनगर और चिताखेड़ा में है, तो वाहन को सीधे वहीं से ले जाना चाहिए था, नीमच शहर में क्यों लाया गया? नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान ने बताया कि गौसेवकों को आशंका पैदा हुई कि सेल्टर हाउस के पास कहीं गोवंश का वध कर उसके अवशेष वाहन में भरे हुए है, मामले की जांच की गई है। मृत पशुओं के अवशेष एकत्रित करने का ठेका है, किन्तु वह नीमच में वाहन को लेकर आ गया था। वहीं नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि नगर पालिका अपने स्तर पर मृत पशुओं को उठाती है। उन्होंने कहा कि यह मामला नीमच नगर पालिका क्षेत्र में आने के कारण अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई। पिकअप को रामनगर भेजकर मंगलवार-बुधवार की देर रात उसमें भरी सभी सामग्री को नष्ट कर दिया गया।