Ayodhya News: क्या दशहरे की रात बिना बारिश के रावण दहन संभव हो पाएगा, जानें कैसा रहेगा अयोध्या का मौसम

10/1/2025, 10:07:53 AM
अयोध्या. अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मानसून ने एक बार फिर दस्तक दी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भी पिछले दिनों से बादलों ने डेरा जमा लिया है और गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने दशहरे के पर्व को लेकर संशय की स्थिति पैदा कर दी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे रावण दहन जैसे आयोजनों पर संकट मंडरा रहा है. अयोध्या में बीती रात जमकर बारिश हुई, जिसके साथ बादलों की गरज और बिजली की चमक ने लोगों को सहमा दिया. दशहरा पर्व के अवसर पर जहां रावण दहन की तैयारियां चरम पर हैं, वहीं मौसम का यह बदला मिजाज लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. आमतौर पर अक्टूबर का महीना साफ मौसम और ठंडक की शुरुआत के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार मानसून की विदाई ने त्योहार की रौनक पर असर डाल दिया है.