GST Rate Cut: दिवाली-धनतेरस से पहले ऐसा क्या हुआ... जो घट गए टीवी, एसी, डिशवॉशर के दाम!

10/1/2025, 10:07:39 AM
आजमगढ़ : देशभर में जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर चार पहिया गाड़ियां और कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक की कीमतों में गिरावट आई है. जीएसटी काउंसिल ने नई दरों को सरल करते हुए अब केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रखे हैं, जबकि 12% और 28% स्लैब को हटा दिया गया है. इसके अलावा 40% का नया टैक्स स्लैब सिर्फ लक्ज़री और "सिन गुड्स" (जैसे तंबाकू, महंगी शराब आदि) पर लगाया जाएगा. वहीं कई रोजमर्रा की चीज़ों को टैक्स-फ्री भी किया गया है.