ट्रॉफी विवाद के बाद पाकिस्तान के मोहसिन नकवी को BCCI से मांगनी पड़ी माफी, लेकिन Asia Cup Trophy लौटाने से किया इनकार!

10/1/2025, 10:05:46 AM
नई दिल्ली (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार यह खिताब अपने नाम किया। यह जीत भारतीय खिलाड़ियों और फैंस के लिए जश्न का बड़ा मौका थी। लेकिन जीत के तुरंत बाद ही ट्रॉफी को लेकर अजीबोगरीब विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि इसे देने के लिए मंच पर खड़े थे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार के गृहमंत्री मोहसिन नकवी। भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी न लेने का फैसला किया। काफी देर तक भारतीय टीम का इंतजार करने के बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर सीधे अपने होटल लौट गए। ट्रॉफी के बिना टीम इंडिया ने मनाया जश्न भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक जीत का जश्न बिना ट्रॉफी के ही मनाया। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक भी हैरान थे कि आखिर टीम इंडिया क्यों ट्रॉफी लेने से बच रही है। नकवी काफी देर तक मंच पर खड़े रहे लेकिन जब टीम इंडिया का रवैया साफ हो गया तो वो ट्रॉफी लेकर नीचे उतर गए। भारतीय खिलाड़ी अपने होटल लौट गए और इस घटना ने पूरे टूर्नामेंट की चमक फीकी कर दी। बीसीसीआई ने बाद में पीसीबी और एसीसी से इस घटना पर कड़ा विरोध जताया। एसीसी मीटिंग में मांगी माफी लेकिन शर्तों पर अड़े 30 सितंबर को हुई एसीसी की वर्चुअल मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने आए। इसी दौरान मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से माफी तो मांगी लेकिन ट्रॉफी लौटाने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद एसीसी के ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं। नकवी का यह बयान बीसीसीआई को नागवार गुजरा और बोर्ड ने साफ कहा कि जब टीम इंडिया ने स्टेज पर ट्रॉफी नहीं ली थी, तो अब जाकर क्यों लेगी। फिलहाल दोनों देशों के बोर्ड अब ट्रॉफी को लेकर आपस में भिडे हुए हैं। यह विवाद अब एसीसी से आगे बढ़कर आईसीसी तक पहुंचने की तैयारी में है। कई दिन चल चुके इस विवाद के बाद मोहसिन नकवी अब लाहौर लौटने की तैयारी में हैं और उन्होंने ट्रॉफी अपने पास ही रखी है। इस पूरे विवाद ने इंडियन क्रिकेट फैंस के दिल को गहरी चोट पहुंचाई दे दी है। जहां एक ओर भारतीय खिलाड़ी अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ट्रॉफी और मेडल विवाद से उनकी जीत का जश्न अधूरा सा लग रहा है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या एशिया कप ट्रॉफी भारत को मिलेगी या विवाद और गहराएगा।