मोदी सरकार ने दी 1.20 लाख करोड़ की सौगात, DA-DR बढ़ा, MSP और नए KVs को मंजूरी

मोदी सरकार ने दी 1.20 लाख करोड़ की सौगात, DA-DR बढ़ा, MSP और नए KVs को मंजूरी

10/1/2025, 10:03:22 AM

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने दिवाली गिफ्ट दिया है. पीएम अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 1.20 लाख करोड़ रुपये के अहम निर्णय लिए गए. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. यह फैसला 1 जुलाई 2025 से लागू होगा. इससे 49 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा. दिल्ली में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन बड़े फैसलों की जानकारी दी.