पहले दो लड़कों का गला रेता, फिर बेटियों को मार डाला... पत्नी संग खुद को कमरे में बंद किया और लगा ली आग

पहले दो लड़कों का गला रेता, फिर बेटियों को मार डाला... पत्नी संग खुद को कमरे में बंद किया और लगा ली आग

10/1/2025, 9:56:46 AM

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक किसान के घर से छह शव बरामद होने की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। आशंका जताई जा रही है कि लहसुन की बुवाई को लेकर हुए झगड़े ने खूनी रंग ले लिया। आरोपी किसान विजय मौर्य ने पहले दो ग्रामीण लड़कों की हत्या की, फिर अपनी दो मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। अंत में पत्नी के साथ घर में खुद को बंद कर आग लगा ली।