परदे पर हीरो, असल जीवन में विवादों के विलेन, पवन सिंह के 'डबल रोल' की 10 कहानी

परदे पर हीरो, असल जीवन में विवादों के विलेन, पवन सिंह के 'डबल रोल' की 10 कहानी

10/1/2025, 9:56:23 AM

पटना. भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' पवन सिंह सुर्खियों में हैं. बीजेपी में वापसी के बाद बिहार चुनावों में जहां उनकी संभावित भूमिका चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं उनके जीवन की बातों को विवादों का सिलसिला भी कम नहीं रहा. पहली शादी के तीन महीने बाद पत्नी की आत्महत्या से लेकर दूसरी पत्नी ज्योति से तलाक की जंग, अभिनेत्रियों के साथ रिश्तों के आरोप और मंच पर अनुचित व्यवहार तक-पवन का सफर उतार-चढ़ावों से भरा है. ये विवाद न सिर्फ उनकी निजी जिंदगी को प्रभावित करते रहे हैं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री की छवि पर भी सवाल उठाते हैं. एक बार फिर जब नवरात्रि के पावन समय में जहां नारी सशक्तिकरण की बातें हो रही हैं, वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बेहद भावुक होते हुए पति से न्याय की गुहार लगा रही हैं. ऐसे में एक बार फिर पवन सिंह से जुड़े उनके विवाद फिर से जेहन में उभरने लगे हैं.