Love Story: 'दिल्ली के कोने-कोने साथ घूमे, 12 साल किया डेट', दिल छू लेंगे Tejashwi Yadav की इश्कबाजी के किस्से

Love Story: 'दिल्ली के कोने-कोने साथ घूमे, 12 साल किया डेट', दिल छू लेंगे Tejashwi Yadav की इश्कबाजी के किस्से

10/1/2025, 9:49:16 AM

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इस हफ्ते किसी भी दिन हो सकता है, राज्य का सियासी पारा चरम पर है। राजद नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि इस बार नीतीश कुमार की वापसी राज्य में नहीं होगी तो वहीं एनडीए को पूरा भरोसा है बिहार की जनता का आशीर्वाद उसे ही मिलेगा लेकिन इसी गर्मागर्म माहौल के बीच में तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में अपने से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिनके बारे में अभी तक ज्यादा लोग नहीं जानते थे। दरअसल तेजस्वी ने मशहूर यूट्यूबर समधीश के शो 'अनफिल्टर्ड बाय समधीश' में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की हैं। इंटरव्यू में तेजस्वी ने अपने जीवन के उन दिनों को याद किया है, जब वो दिल्ली में रहा करते थे। उन्होंने बताया कि 'मम्मी राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनने और पापा लालू के जेल चले जाने के बाद वो दिल्ली चले गए थे और वहीं पर उन्होंने दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम स्कूल में दाखिला लिया था।' तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा कि 'हमारे स्कूल के सामने दूसरा स्कूल था, सत्यम सिनेमा हॉल था, एक पान वाले की शॉप थी, दूसरे स्कूल के बच्चों के साथ काफी लड़ाईयां होती थी। वो दिन काफी मजेदार थे।' 'हमने 12 साल तक डेट किया' (Tejashwi Yadav) इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी राजश्री के बारे में बोला। उन्होंने कहा कि 'हम स्कूली जीवन से साथ हैं, हमने 12 साल तक डेट किया। वो कैथोलिक है। हमने साथ में काफी दिल्ली छानी है।' 'मैं मोटा हो गया हूं, पत्नी बड़े प्यार से खाना खिलाती है' शादी के बाद उनके जीवन में क्या चेंज आया? इस पर तेजस्वी ने कहा कि 'मैं मोटा हो गया हूं, पत्नी बड़े प्यार से खाना खिलाती है इसलिए ऐसी स्थिति हो गई है। वो भी फूडी, मैं भी फूडी, वो दूसरे स्कूल में थी और मैं दूसरे। उस वक्त खान चाचा हुआ करते थे, मैं उन्हें ड्राईव पर ले जाता था।' 'हम साथ में रोल्स और गलावटी कबाब खा रहे हैं, ऐसा नहीं कि कहीं भी चले जा रहे हैं। अच्छा सा रेस्तरां खोजते थे फिर जाते थे। कभी कोरियन कभी जैपनिज, मुझे सब पसंद हैं।' कभी धर्म को लेकर विवाद हुआ? (Tejashwi Yadav) कभी धर्म को लेकर विवाद हुआ? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि 'नहीं, कभी भी नहीं। ना तो मेरे घर पर और ना ही उनके घर पर इस बात को लेकर कुछ जिक्र हो गया। उन्होंने ये भी बताया कि 'वो अब दो बच्चों संग वैवाहिज जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और पूरी कोशिश होती है कि बिजी होने के बाद भी वक्त निकालूं पत्नी, बच्चों के लिए।' आज तक अपने बच्चों का डाइपर नहीं बदला (Tejashwi Yadav) उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'मैंने आज तक अपने बच्चों का डाइपर नहीं बदला और ना ही मेरे बच्चों ने मुझ पर सू-सू किया।' आपको बता दें कि तेजस्वी ने दिसंबर 2021 में परिवार की सहमति से दिल्ली की रहने वाली रेचल गोडिन्हो से शादी की थी। पॉवर कपल को दो बच्चे (Tejashwi Yadav) तेजस्वी ने अचानक से शादी की खबर लोगों को दी थी, जिसकी वजह से लाखों लड़कियों का दिल भी टूटा था। शादी के बाद तेजस्वी की पत्नी का नाम राजश्री रख दिया गया। इस पॉवर कपल को दो बच्चे ( एक बेटी और बेटा ) है। बेटी का नाम कात्यानी और बेटे का नाम ईराज है। बेटी का जन्म मार्च 2023 में और बेटे का जन्म मई 2025 में हुआ है।