गायत्री प्रजापति पर हुए हमले के बाद बेटियों का छलका दर्द, कहा- हमारे पापा बेगुनाह, उनके साथ आतंकवादी जैसा...

गायत्री प्रजापति पर हुए हमले के बाद बेटियों का छलका दर्द, कहा- हमारे पापा बेगुनाह, उनके साथ आतंकवादी जैसा...

10/1/2025, 9:40:13 AM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार शाम को एक कैदी ने रॉड से हमला कर दिया था. हमले में उनके सिर पर काफी गहरी चोट आई. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने जांच कर सिर में कई टांके लगाए. अब प्रजापति की बेटियों ने अपने पिता को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने दावा किया कि उनके पिता को 18-19 टांके लगे हैं. उनकी तबियत ठीक नहीं है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच कराने को भी कहा है.