UNIVARTA

10/1/2025, 9:01:30 AM
जयपुर 01 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में विशेष स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्कों का लोकार्पण करने के अवसर पर सभी स्वयंसेवक बंधुओं तथा राष्ट्रहित में समर्पित प्रत्येक नागरिक को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके श्री शर्मा ने कहा कि श्री मोदी ने आज आरएसएस के शताब्दी समारोह में राष्ट्र के प्रति संघ की अद्वितीय सेवाओं को नमन करते हुए विशेष स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्कों का लोकार्पण किया।.