MP के जंगलों में चलेंगे नए टूरिस्ट वाहन, उज्जैन-जबलपुर में खुलेंगे जू, CM मोहन ने सोयाबीन किसानों को दी राहत

10/1/2025, 11:18:30 AM
Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू के विहार वीथिका में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया. 1 से 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस सप्ताह के अवसर पर 'भारत के वन्यजीव, उनका रहवास एवं आपसी संचार' विषय पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा कि एशिया में विलुप्त हो चुके चीते का मध्य प्रदेश में सफल पुनर्वास हमारी उपलब्धि है.