किसानों की अनाज से भरी ट्रॉलियां आढ़तियों ने भेजी वापस, बताई ये वजह...

किसानों की अनाज से भरी ट्रॉलियां आढ़तियों ने भेजी वापस, बताई ये वजह...

10/1/2025, 11:17:50 AM

भिवानी : इन दिनो प्रदेशभर की अनाज मंडियों में खरीफ की फसलें बिकने के लिए आ रही हैं, वहीं अनाज मंडियों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। भिवानी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी खरीद नहीं होने से गुस्साए आढ़तियों ने मंगलवार को बाजरा मंडी में उतरवाने से इन्कार कर दिया। खरीद का बहिष्कार करते हुए आढ़तियों ने किसानों की बाजरे से भरी 30 ट्रॉलियां वापस लौटा दी। भिवानी में भी मंडी बाजरे से भरी पड़ी है। वहीं भिवानी में आढ़तियों ने चेतावनी दी कि जब तक मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद नहीं होती तब तक किसानों का बाजरा नहीं उतरवाएंगे। वहीं तोशाम मंडी में खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने सड़क पर आधे घंटे तक जाम लगाए रखा।