भोपाल कलेक्टर का जबरदस्त सर्जिकल स्ट्राइक! लापरवाही करने वाले 4 अधिकारी सस्पेंड, 77 को नोटिस

भोपाल कलेक्टर का जबरदस्त सर्जिकल स्ट्राइक! लापरवाही करने वाले 4 अधिकारी सस्पेंड, 77 को नोटिस

10/1/2025, 11:06:38 AM

भोपाल (MP DESK): भोपाल में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए हड़कंप मचा दिया है। कलेक्टर ने लापरवाही पर 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस एक्शन से हलचल मची हुई है। दरअसल मतदाता सूची अपग्रेड करने के काम में लापरवाही बरतने वाले चार बीएलओ पर कलेक्टर एक्शन की गाज गिरी है। आपको बता देते हैं कि गोविंदपुरा एसडीएम ने निलंबन का प्रस्ताव भेजा था। बीएलओ को पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन सहीजवाब नहीं मिले तो ये कठोर स्ट्राइक हुआ। अब दूसरे बीएलओ पर भी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि एसडीएम ने 77 बीएलओ और 4 सुपरवाइजरों को नोटिस दिए थे। बीएलओ शेरसिंह सिकरवार, विवेकानंद मुखर्जी, शंभू सिंह रघुवंशी और रोशनी प्रजापति पर कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही जिले के सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई की बात कही गई है।