MP में 'रहस्यमयी बीमारी' का कहर! किडनी फेल होने से अब एक और बच्ची की मौत, अब तक 6 बच्चों ने तोड़ा दम

10/1/2025, 11:06:34 AM
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक रहस्यमय बीमारी बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। अब तक इस बीमारी से 6 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। सभी बच्चों में समान लक्षण देखे गए हैं, जो चिंता बढ़ा रहे हैं। बीमारी के लक्षण शुरू में हल्का बुखार आता है। इसके बाद बच्चों का यूरिन पास होना बंद हो जाता है। धीरे-धीरे किडनी फेलियर के कारण मौत हो जाती है। प्रशासन की पहल जिला प्रशासन इस बीमारी के कारण और स्रोत को समझने में असमर्थ है। दिल्ली से मेडिकल टीम को बुलाया गया है, जो अब तक सैंपल लेकर जांच कर रही है, लेकिन रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में छिंदवाड़ा मेडिकल टीम ने दो कफ सिरप को संभावित कारण के तौर पर देखा। इसके चलते प्रशासन ने इन कफ सिरपों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। डर से बढ़ी सावधानी बीमारी के डर से माता-पिता हल्का बुखार आने पर भी बच्चों को सीधे नागपुर ले जा रहे हैं। इसके कारण नागपुर में छिंदवाड़ा के बच्चों की बड़ी संख्या में भर्ती बढ़ गई है।