टीवीके ने पार्टी प्रमुख विजय की रैलियों को 'अस्थायी रूप से' स्थगित करने की घोषणा की

टीवीके ने पार्टी प्रमुख विजय की रैलियों को 'अस्थायी रूप से' स्थगित करने की घोषणा की

10/1/2025, 11:04:46 AM

चेन्नई, एक अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय की अगले दो सप्ताह में होने वाली विभिन्न रैलियों को ''अस्थायी रूप से स्थगित'' कर दिया गया है। टीवीके ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य के करूर में टीवीके प्रमुख विजय के नेतृत्व में 27 सितंबर को हुई एक रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गये थे। विजय ने शनिवार को ''लोगों से मिलो'' पहल शुरू की थी और अब तक वह तिरुचिरापल्ली, नमक्कल और करूर का दौरा कर चुके हैं। पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में करूर त्रासदी की ओर इशारा करते हुए कहा गया है, ''हम अपने 41 भाइयों की मौत पर गहरे दुख और अफसोस में हैं।'' इसमें कहा गया है, ''इस स्थिति में, हमारे नेता (विजय) के अगले दो सप्ताह के प्रस्तावित कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थगित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का संशोधित विवरण बाद में जारी किया जायेगा।''