अभिषेक के बाद छाया युवी का एक और चेला, प्रियांश ने डेब्यू मैच में ठोकी सेंचुरी

10/1/2025, 11:04:34 AM
नई दिल्ली: एशिया कप में विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाली शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की भारतीय ओपनिंग जोड़ी को निखारने का श्रेय युवराज सिंह को जाता है. दोनों युवा प्रतिभाओं को इंटरनेशनल स्टेज तक पहुंचाने का क्रेडिट सिक्सर किंग युवराज सिंह को जाता है. अब युवराज के एक और शागिर्द ने शतक जड़कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. 82 गेंद में सेंचुरी, 84 बॉल में 101 रन की पारी दरअसल, हाल ही में युवराज सिंह के साथ आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स के दो जांबाज बल्लेबाज ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ट्रेनिंग करते नजर आए थे. आईपीएल 2025 में प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंद में शतक ठोककर इतिहास रचा था. इसी पारी के बूते उनका सिलेक्शन इंडिया ए टीम में हुआ, जहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक वनडे में उन्होंने सिर्फ 82 गेंद में सैकड़ा जमा दिया.