'तुम मेरा घर संभाल लेना...' सुहागरात के अगले दिन 75 साल के संगरू की मौत, भतीजों ने रुकवाया अंतिम संस्कार, जानिए कहां फंसा पेंच

'तुम मेरा घर संभाल लेना...' सुहागरात के अगले दिन 75 साल के संगरू की मौत, भतीजों ने रुकवाया अंतिम संस्कार, जानिए कहां फंसा पेंच

10/1/2025, 11:02:00 AM

जौनपुर. यूपी के जौनपुर की एक शादी सुर्खियों में है. इस शादी के बाद जो हुआ, सनसनी बन चुका है. 75 साल के बुजुर्ग संगरू राम ने 35 साल की महिला मनभावती से दूसरी शादी रचाई, लेकिन सुहागरात के दूसरे ही दिन संगरू ने अचानक दम तोड़ दिया. घटना गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव की है, जहां अब गली-मोहल्ले में शादी के तुरंत बाद बुजुर्ग दूल्हे की मौत पर सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि संगरू राम संतानहीन थे और उनकी पत्नी का एक साल पहले ही निधन हुआ था. परिवार वालों ने उन्हें दूसरी शादी न करने की सलाह दी थी, लेकिन 29 सितंबर को उन्होंने शादी कर ली. उसके बाद संगरू ने अपनी नई पत्नी से वादा किया, "तुम मेरा घर संभल लेना और तुम्हारे बच्चों की जिम्मेदारी मेरी होगी." मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी. पहली शादी से उनके दो बेटियां और एक बेटा है.