REITs: आम निवेशक बन सकता है मॉल-ऑफिस का पार्टनर, सिर्फ ₹165 से शुरू करें निवेश

10/1/2025, 10:55:17 AM
नई दिल्ली. अब मॉल, ऑफिस बिल्डिंग और बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में निवेश करना सिर्फ बड़े निवेशकों का ही हक नहीं रहा. रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट यानी रीट (REIT) के जरिए आम लोग भी छोटी रकम से रियल एस्टेट में हिस्सेदारी ले सकते हैं. खास बात यह है कि निवेश की शुरुआत सिर्फ 166 रुपये से की जा सकती है. अब बिना किसी प्रॉपर्टी को खरीदे सिर्फ 166 रुपये से आप मॉल या ऑफिस स्पेस का पार्टनर बन सकते हैं. यह निवेश न केवल रेंट से रेगुलर इनकम देता है, बल्कि प्रॉपर्टी वैल्यू बढ़ने पर कैपिटल गेन भी कमाता है.