जालोर में सनसनीखेज अपहरण... गरबा देखकर लौट रहे युवक को पिस्टल की नोक पर उठाया!

जालोर में सनसनीखेज अपहरण... गरबा देखकर लौट रहे युवक को पिस्टल की नोक पर उठाया!

10/1/2025, 10:54:31 AM

Jalore News: जालोर के दांतीवास गांव में भंवरलाल सारण का पिस्टल की नोक पर अपहरण हुआ, अपहरणकर्ताओं ने 43 लाख रुपये फिरौती मांगी, पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है. जालोर. जिले से बड़ी खबर सामने आई है. भीनमाल थाना क्षेत्र के दांतीवास गांव में रहने वाले युवक का बीती रात अपहरण हो गया. बताया जा रहा है कि युवक गरबा देखकर घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर उसे अगवा कर लिया. अपहरण के बाद परिजनों से 43 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक दांतीवास निवासी और बेंगलुरु में व्यवसाय करने वाले भंवरलाल सारण अपने गांव आए हुए थे. रविवार रात वे गरबा कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे. तभी दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और पिस्टल दिखाकर जबरन गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद बदमाश उन्हें लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही भंवरलाल के परिजन घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी.