Saharanpur News: आपकाे भी चाहिए मनचाहा वरदान, तो बांधिए एक कलावा, जानें इस पेड़ का रहस्‍य

Saharanpur News: आपकाे भी चाहिए मनचाहा वरदान, तो बांधिए एक कलावा, जानें इस पेड़ का रहस्‍य

10/1/2025, 10:50:34 AM

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला अपने धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी क्षेत्र और आसपास के मंदिर हर साल हजारों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इन्हीं में से एक है मां मनसा देवी मंदिर के पास स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना अमरूद का पेड़. इस पेड़ की खासियत यह है कि इस पर फल नहीं लगते, लेकिन लोगों की आस्था है कि यह पेड़ मनोकामनाएं पूरी करता है. पेड़ पर बंधे लाखों कलावे श्रद्धालुओं के विश्वास और आस्था की गवाही देते हैं.