दिव्यांग युवाओं की अनोखी पहल, कचरे को निखार बना डाला काम का सामान

10/1/2025, 10:49:59 AM
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में रहने वाले कुछ दिव्यांग युवकों ने यह साबित कर दिया है कि जुनून और हुनर के सामने कोई भी कमी आड़े नहीं आती. जहां लोग कचरे को फेंक देते हैं, वहीं ये युवा उनमें कला तलाशते हैं. बूटे के छिलके से गुड़िया, पुराने कपड़ों से सजावटी सामान और गोबर से भगवान की मूर्तियां और दीये बनाकर ये साबित कर रहे हैं कि वेस्ट मैटेरियल को भी बेस्ट में बदला जा सकता है. इन दिव्यांग बच्चों का हौसला किसी आम इंसान से कहीं ज्यादा बुलंद है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने अपने हुनर को भी तराशा और अब वे समाज के लिए प्रेरणा बन गए हैं.