मां सर्वमंगला के दर पर अपराधियों का काल 'बाघा', नाम सुनते ही छूटते हैं पसीने

मां सर्वमंगला के दर पर अपराधियों का काल 'बाघा', नाम सुनते ही छूटते हैं पसीने

10/1/2025, 10:40:57 AM

कोरबा. नवरात्रि का पर्व चल रहा है और इस पावन अवसर पर जहां भक्तगण मां दुर्गा की आराधना में लीन हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस का एक खास सदस्य ट्रैकर डॉग बाघा मां सर्वमंगला के दरबार में पहुंचा. मां के दर्शन कर आशीर्वाद लेने के बाद बाघा ने भैरव बाबा के भी दर्शन किए. यह दृश्य अपने आप में अद्भुत था लेकिन जब लोगों को यह पता चला कि यह वही बाघा है, जिसके नाम से प्रदेश भर के अपराधी कांपते हैं, तो उनकी नजरें आश्चर्य में बदल गईं.