सोनम वांगचुक कोई आतंकवादी नहीं, जेल में क्यों नहीं मिलने दिया गया? आधा घंटे इंतजार करते रहे CPM सांसद फिर...

10/1/2025, 10:39:02 AM
जोधपुर. जोधपुर के केंद्रीय कारागार में बंद लद्दाख के कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से मुलाकात की अनुमति नहीं मिलने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद अमरा राम ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह किन शर्तों के तहत वांगचुक से मिलने की अनुमति देगी. जेल में वांगचुक से मिलने गए अमरा राम आधे घंटे इंतजार करने के बाद आखिरकार जेल से लौट आए थे.