सहारा शहर को खाली कराने पहुंची लखनऊ नगर निगम की टीम, बिना कार्रवाई किए ही लौटना पड़ा वापस, जानिए वजह - Lalluram

10/1/2025, 10:32:16 AM
लखनऊ. सहारा इंडिया परिवार का साम्राज्य लगातार सिमटता जा रहा है. अब लखनऊ के गोमती नगर स्थित सुब्रत रॉय के आलीशान मकान को खाली कराने बुधवार को टीम पहुंची. लेकिन कार्रवाई हो नहीं सकी. सहारा शहर में रहने वाले लोगों ने त्यौहारों का हवाला देकर 3 दिन का समय मांगा. कहा कि इसके बाद वे शहर को खाली कर देंगे. उनके अनुरोध के बाद टीम ने उन्हें वक्त दे दिया. इसके बाद टीम लौट गई. बता दें कि आलीशान सहारा शहर को नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया है. मुख्य द्वार पर नगर निगम ने कब्जे का बोर्ड लगाया है. इस संबंध में निगम ने 11 सितंबर को ही नोटिस जारी किया था. अधिकारियों का कहना है कि यदि सपना रॉय ने खुद मकान खाली नहीं किया तो उसे सील कर दिया जाएगा. नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अभी तक सहारा बाजार के साथ करीब 270 एकड़ जमीन जब्त कर चुका है. बता दें कि आलीशान सहारा शहर गोमतीनगर में 170 एकड़ में फैला था। साल 1994 में नगर निगम ने यह जमीन सहारा इंडिया हाउसिंग लिमिटेड को लाइसेंस और लीज डीड के आधार पर दी थी। निगम ने शर्त रखी थी कि गभग 40 एकड़ भूमि पर ग्रीन एरिया बनाया जाए और यहां आवासीय कॉलोनी विकसित की जाएगी लेकिन सहारा समूह ने अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं किया। फिर सहारा शहर की लाइसेंस और लीज डीड समाप्त होने पर निगम ने सहारा परिवार को नोटिस थमा दिया। जिसके तहत सपना रॉय के मकान को सील किया गया।