सियासी समीकरण पलट जाएगा, पवन सिंह की NDA में वापसी के बाद बोले उपेंद्र कुशवाहा

सियासी समीकरण पलट जाएगा, पवन सिंह की NDA में वापसी के बाद बोले उपेंद्र कुशवाहा

10/1/2025, 10:31:13 AM

Bihar Chunav 2025 : पवन सिंह के का पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि पवन सिंह के एनडीए में शामिल होने से एनडीए को लाभ होगा और शाहाबाद के साथ मगध में एनडीए मजबूत होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री को उम्मीद है कि कुशवाहा-राजपूत वोटर का ध्रुवीकरण चुनाव में लाभ देगा.सासाराम. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो तथा राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अभिनेता पवन सिंह के एनडीए में शामिल होने से NDA को निश्चित रूप से बहुत लाभ होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहां की पिछले लोकसभा चुनाव में वोटों का बंटवारा हो गया था और वोट विभाजन के कारण विपरीत परिणाम सामने आए थे. लेकिन, इस बार के विधानसभा चुनाव में हम लोग वोट का विभाजन रोक देंगे. ऐसे में सभी जगह एनडीए की जीत होगी. इस बार के विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए मजबूत रणनीति बना रही है और इस रणनीति के तहत यह तमाम वर्तमान गतिविधियां सामने आ रही है. उन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि पवन सिंह के एनडीए में पुनः वापसी पर निश्चित रूप से एनडीए मजबूत होगा और वह हमेशा एनडीए की हक की बात करते हैं. वे एनडीए को मजबूत करने के पक्ष में काम करते हैं. ऐसे में शाहाबाद तथा मगध के क्षेत्र में एनडीए एक बार फिर से अपनी पकड़ को मजबूत करने जा रहा है.