UP News : करोड़ों की पैतृक संपत्ति के बंटवारे में नहीं होंगे लाखों खर्च... मात्र 10 हजार में निपटेगा विवाद, जानें कैसे?

10/1/2025, 12:26:55 PM
आजमगढ़. पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे की पक्की लिखा-पढ़ी के लिए लाखों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. यह काम अब महज ₹10 हजार में पूरा हो सकेगा. प्रदेश सरकार ने आम जनता को भाग दौड़ और अनावश्यक खर्चे से छुटकारा देने के लिए स्टांप ड्यूटी व रजिस्ट्रेशन फीस में छूट देने का फैसला किया है जिससे के संबंध में शासन आदेश जारी हो चुका है. नए शासनादेश के तहत पैतृक संपत्ति के विभाजन पर अब मात्र ₹10 हजार का खर्च करना होगा इसके लिए ₹5 हजार का स्टांप शुल्क लगाना होगा. इसके अलावा ₹5 हजार रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर खर्च होंगे.