प्रोड्यूसर का ड्राइवर बना एक्टर, ब्लॉकबस्टर से जीता नेशनल अवॉर्ड, अब अगली मूवी से घबराए हुए हैं स्टार किड्स!

10/1/2025, 12:23:23 PM
नई दिल्ली: एक्टर मशहूर होने से पहले फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे रहकर काम करते थे. उन्होंने ऑफिस ब्वॉय के रूप मे काम किया, तो कभी प्रोड्यूसर के ड्राइवर बनकर रहे. सिनेमा के लिए जुनून और शायद आसमान छूने की चाह ने उन्हें स्टार बना दिया. साल 2022 में एक ऐसी फिल्म लेकर आए, जिसने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई. वे अब ब्लॉकबस्टर के प्रीक्वल से गदर मचाने को तैयार हैं. (AI की मदद से बनाई गई इमेज)