Dehradun News: वैन एसोसिएशन ने जीपीएस बाध्यता खत्म करने की मांग

Dehradun News: वैन एसोसिएशन ने जीपीएस बाध्यता खत्म करने की मांग

10/1/2025, 12:15:08 PM

देहरादून, ब्यूरो: उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व मे स्कूल वैन चालकों ने आरटीओ संदीप सैनी से मुलाकात की.इस दौरान 2019 से पहले की सफेद व पिली रंग की स्कूल वैन मे जीपीएस की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की.वैन एसोसिएशन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने सुझाव दिए। टेक्निकल फॉल्ट बन रहा दिक्कत सचिन गुप्ता ने बताया की उत्तराखंड का बेरोजगार युवा बैक से लोन लेकर स्कूली बच्चो को लाने जाने का कार्य करता है। 2013 से परिवहन विभाग हाईकोर्ट स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने के लिए जो नियम बनाए गए हैं जैसे गाड़ी का रंग पीला फर्स्ट एड बॉक्स, फायर सीरीज, खिड़की पर जाली आदि सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। स्कूल वैन पर टैक्स, इंश्योरेंस फिटनेस, पेट्रोल का खर्च होने के कारण स्कूल वैन चालक की आय बहुत सीमित है। विभाग स्कूली वाहनों में जीपीएस लगाने के निर्देश है। नहीं लगाए जाने पर फिटनेस रोकी जा रही है। इसको लगाने के कारण चालक पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है जिसको तत्काल अपनी गाड़ियों में लगा पाना मुश्किल हो रहा है, जीपीएस लगाने पर टेक्निकल फॉल्ट आ रहा है जैसे 2 दिन में बैटरी खत्म होना,ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर का दूर होना, डबल टोल टैक्स की मार टोल टैक्स की मार,वाहन स्वामी पर आर्थिक बोझ बढ़ता और पूरा दिन लग रहा है जिस कारण बच्चों के साथ अभिभावकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान गगन ढींगरा, पवन पासवान, विपिन जोशी, जतिन अरोरा, सुमित कश्यप, विशाल उपस्थित रहे। ये उठाई मांग -2019 से पहले के स्कूल वाहनो में जीपीएस की बाध्यता समाप्त हो। - स्कूलों वाहन चालक पैरेन्ट्स को स्कूल जाते- वा आते वक्त अपनी लाइव लोकेशन उनके फोन पर भेजना व्यवस्था लागू किया जाए। -परिवहन विभाग का एक फोन नम्बर। वाहन चालकों को दिया जाए जिसे हम अपने ग्रुप्स मे जोडे। -स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहन चालक का पुलिस वेरीफिकेशन होना अनिवार्य हो और ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आरटीओ से सत्यापन होना अनिवार्य किया जाये। -.पूर्व की भांति हमारे गाड़ियों स्कूल वैन की फिटनेस आशा रोडी में ही की जाए।