26/11 मुंबई हमला: 'चिदंबरम के बयान का सोनिया और राहुल के पास क्या जवाब है?

26/11 मुंबई हमला: 'चिदंबरम के बयान का सोनिया और राहुल के पास क्या जवाब है?

10/1/2025, 12:09:04 PM

मुंबई. भाजपा विधायक राम कदम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम के 26/11 हमले पर खुलासे को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने दुनिया के सामने खुलासा कर दिया कि कांग्रेस की सरकार निकम्मी थी. भाजपा विधायक राम कदम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "अध्यात्म में कहा गया कि सच छुपता नहीं है और कभी न कभी सत्य बाहर आता है. चिदंबरम अब उस उम्र में हैं, जहां पछतावा हो या सच बोलने की आदत, उन्होंने दुनिया के सामने खुलासा कर दिया कि कांग्रेस की सरकार निकम्मी थी. कांग्रेस को आईना उनके शीर्ष नेता ही दिखा रहे हैं. मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछता हूं कि उनके पास इसका क्या जवाब है?"