बाढड़ा में फूटा किसानों का गुस्सा, सड़क पर उतर दी सरकार को चेतावनी

10/1/2025, 12:04:06 PM
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : रबी फसलों की बिजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने से खफा होकर किसानों ने दादरी के बाढड़ा कस्बा में सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जहां खाद उपलब्ध कराने की मांग उठाई, वहीं बकाया फसलों का मुआवजा व बाजरा की खरीद शुरू करने बारे सीएम के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। भाकियू प्रधान हरपाल भांडवा व किसान नेता राजेश गोपी की अगुवाई में किसान संगठनों के सदस्य बाढड़ा के क्रांतिकारी चौक पर एकत्रित हुए और धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कहा कि अधिकारियों से लेकर विधायक व सीएम तक मुलाकात कर अपनी मांगे रख चुके हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी किसान नेताओं ने कहा कि 2023 की खराब फसलों का बकाया मुआवजा, बीमा क्लेम घोटाले की जांच के अलावा रबी सीजन में खाद उपलब्ध कराने के साथ बाजरा की खरीद शुरू करने की मांग उठाई है। साथ ही चेतावनी दी कि दो दिन में किसानों की मांगों पर विचार नहीं किया तो SDM कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। समाधान के लिए सरकार को भेजा जाएगा ज्ञापन- SDM इस मामले में SDM आशीष सांगवान ने कहा कि किसानों की तीन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। उच्चाधिकारियों के माध्यम से समाधान करवाया जाएगा और उचित माध्यम से ज्ञापन सरकार को भेज दिया जाएगा।