Dehradun News: अब पोस्ट ऑफिस में भी मिलेगी कोरियर जैसी सुविधा

10/1/2025, 12:03:47 PM
देहरादून, ब्यूरो: अगर आप पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट कराने जा रहे हैं, तो आपको अब इसकी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। पोस्ट ऑफिस में अब स्पीड पोस्ट और पार्सल के रेट में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। हालाकिं, पोस्ट ऑफिस में अब कस्टमर्स को पहले से बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी। कस्टमर अब अपने पार्सल को ऑनलाइन ट्रैक कर पाएंगे और पोस्ट ऑफिसों में ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा। 2012 के बाद अब बढ़े रेट पोस्टल अधिकारियों के अनुसार पोस्ट ऑफिस में अक्टूबर 2012 में संशोधित किए गए रेट्स पर ही स्पीड पोस्ट अब तक की जा रही थी। अब सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही पार्सल और स्पीड पोस्ट के रेट भी बढ़ाए गए हैं। बढ़े हुए रेट आज 1 अक्टूबर से ही लागू किए जाएंगे। स्टूडेंट्स को स्पीड पोस्ट में 5 परसेंट तक की छूट भी दी जाएगी। कोरियर पर था ज्यादा भरोसा पार्सल भेजने के लिए पब्लिक को कोरियर कंपनियों पर ही ज्यादा भरोसा होता था। इसका कारण कस्टमर्स को रियल टायम ट्रैकिंग की सुविधा मिलती थी, जबकि पोस्ट ऑफिसों में ये सुविधा नहीं थी। अब पोस्ट ऑफिस की ओर से कस्टमर्स के लिए सुविधाओं को अपडेट किया गया है। अब कस्टमर पोस्ट ऑफिस से की गई रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर पाएंगे। पोस्ट ऑफिस में अब ये सुविधाएं भी - रीयल टाइम डिलीवरी अपडेट। - यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन सुविधा। - ओटीपी- बेस्ड सुरक्षित डिलीवरी। - ऑनलाइन भुगतान सुविधा। - एसएसमएस आधारित डिलीवरी सूचना। - ऑनलाइन बुकिंग सुविधा। स्पीड पोस्ट, पार्सल की नई दरें वजन- दूरी - रेट पहले - रेट अब वन टाइम पासवर्ड अनिवार्य पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के अनुसार डिलीवरी की वैल्यू एडेड सर्विस के लिए प्रति स्पीड पोस्ट आइटम 5 रुपये एक्स्ट्रा प्राइस के साथ 18 परसेंट जीएसटी भी देना होगा। इसके बाद डिलीवरी स्टाफ के ओटीपी शेयर करने के बाद आर्टिकल मिलेगा। स्टूडेंट के लिए स्पीड पोस्ट सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए, स्पीड पोस्ट शुल्क पर 10 परसेंट की छूट शुरू की गई है। इसके साथ ही अब पोस्ट ऑफिस में अब रजिस्ट्री की सुविधा को खत्म कर दिया गया है। पोस्ट ऑफिस में अब सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा हैं। 2012 के बाद पोस्ट ऑफिस में रेट संशोधित होने के बाद इस वर्ष रेट बढ़ाए गए है। इसके साथ ही सुविधाओं को सिक्योर भी किया गया हैं। जिससे पब्लिक को घर बैठे सुविधा मिल सके। :- अनुसुया प्रसाद चमोला, निदेशक उत्तराखंड पोस्टल