MP News: सीएम मोहन ने महानवमी पर कन्याओं का किया पूजन, चरण पखारकर लिया आर्शीवाद

MP News: सीएम मोहन ने महानवमी पर कन्याओं का किया पूजन, चरण पखारकर लिया आर्शीवाद

10/1/2025, 12:02:35 PM

भोपाल: MP News नवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर में मां दुर्गा की साधना की जाती है। जिसके बाद महानवमी के दिन कन्याओं का पूजन अर्चना कर प्रसाद खिलाया जाता है। महानवमी के इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपने आवास पर परंपरागत तरीके से पूजन अर्चना की। सीएम मोहन यादव ने कन्याओं को भोजन कराया। साथ ही पूरे विधि विधान से कन्या पूजन किया। MP News परंपरा के अनुसार, उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा बालिकाओं और नन्हें बटुकों के चरण पखारकर, तिलक लगाकर, चुनरी ओढ़ाकर और भोजन परोसा। आरती उतारी, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।