Jaunpur News : "हमें बचा लीजिए...", यूपी के इस गांव में पैदा होना 'श्राप', बड़े होते ही टेढ़े हो जाते हैं पैर, कई पीढ़ियां बर्बाद

10/1/2025, 11:58:54 AM
जौनपुर. यूपी के जौनपुर का मुंगराबाद शाहपुर. यहां के फत्तूपुर कला (कैथापुर) गांव की तस्वीर किसी दर्दनाक हकीकत से कम नहीं है. यहां कई परिवार ऐसे हैं, जिनके सदस्य बचपन से ही धीरे-धीरे दिव्यांग होने लग जाते हैं. इस गांव में पैदा होने वाले बच्चे जब बड़े होते हैं तो उनके हाथ और पैरों में टेढ़ापन आना शुरू हो जाता है. यह सिर्फ एक व्यक्ति या एक परिवार की समस्या नहीं, बल्कि कई घरों की साझा पीड़ा है. इसी बीमारी ने गांव के स्वामी नाथ गौतम (55) और उनकी पत्नी प्रेमा देवी (50) की जिंदगी बदल दी. शादी के लगभग 15 साल बाद प्रेमा देवी के दोनों पैरों में टेढ़ापन आ गया. उनकी बेटी साधना गौतम (18) को पांच साल की उम्र के बाद दोनों पैरों में टेढ़ापन हो गया. बेटा शिवपूजन गौतम (14) तो और भी ज्यादा प्रभावित हुआ -- पांच साल का होते-होते उसके हाथ और पैर दोनों टेढ़े होने लगे.