हरियाणा के बाद राजस्थान में हलचल, क्या पायलट लौटेंगे प्रदेश अध्यक्ष बनकर?

हरियाणा के बाद राजस्थान में हलचल, क्या पायलट लौटेंगे प्रदेश अध्यक्ष बनकर?

10/1/2025, 11:54:10 AM

Rajasthan politics: राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा में कांग्रेस में हुए बदलाव के बाद अब लोगों की निगाहें राजस्थान पर टिक गई है. अब इस बात की चर्चा तेज हो गई कि क्या अगला नंबर राजस्थान का है. अगर है राजस्थान कांग्रेस की कमान किसे मिलेगी? क्या सचिन पायलट फिर से सूबे में पार्टी की कमान संभालेंगे? जयपुर. कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की बयार तेज होने लग गई है. राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद पर राव नरेंद्र सिंह बिठा दिया है. पड़ोसी राज्य में हुई इस उठापटक के बाद अब राजस्थान में भी इसको लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. राजस्थान में भी संगठन में बदलाव के कयास लगाए जाने लगे हैं. यह दीगर बात है कि पार्टी राजस्थान को बिहार चुनाव से पहले छेड़ती है या बाद में. लेकिन जानकार बताते हैं कि इस पर मंथन हो रहा है. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि राजस्थान में कांग्रेस अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अलर्ट होना चाहती है.