सुहागरात के अगले दिन ही हो गई पति की मौत, क्या पत्नी को मिलेगी प्रॉपर्टी या होगा कोई और हकदार

10/1/2025, 11:50:07 AM
नई दिल्ली. जौनपुर जिले के कुछमुछ गांव से आई यह खबर फिल्मी सीन जैसी लगती है, लेकिन असलियत में यह एक बड़ा कानूनी और पारिवारिक विवाद खड़ा कर चुकी है. 75 साल के संगरू राम ने हाल ही में 35 साल की मनभावती से दूसरी शादी की. शादी 29 सितंबर को हुई और अगले ही दिन 30 सितंबर को संगरू राम की मौत हो गई. अचानक हुई इस मौत ने न सिर्फ गांव में सनसनी फैला दी बल्कि अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि संगरू की संपत्ति पर अधिकार किसका होगा.