Navratri 2025 : नैनीताल का चमत्कारी मंदिर, जहां पहुंचते ही दूर हो जाती है चेचक, अस्पताल से ज्यादा यहां मरीज

Navratri 2025 : नैनीताल का चमत्कारी मंदिर, जहां पहुंचते ही दूर हो जाती है चेचक, अस्पताल से ज्यादा यहां मरीज

10/1/2025, 11:35:43 AM

नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और धार्मिक आस्था के लिए जानी जाती है. झीलों और पहाड़ों के बीच बसा यह शहर कई प्राचीन और चमत्कारी मंदिरों की पुण्य भूमि है. इन्हीं में से एक है शीतला देवी मंदिर, जो नैनीताल शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के पीछे स्थित है. मान्यता है कि इस मंदिर में मां शीतला देवी के दर्शन मात्र से चेचक और प्लेग जैसी लाइलाज बीमारियों से मुक्ति मिलती है. मंदिर के प्रधान पुजारी नंदाबल्लभ भट्ट बताते हैं कि इस मंदिर की स्थापना उनके पिताजी ने की थी. कहा जाता है कि उनके पिताजी को स्वयं मां शीतला देवी ने स्वप्न में दर्शन देकर इस स्थान पर मंदिर बनाने का आदेश दिया था. इसके बाद यहां मंदिर की स्थापना की गई और देखते ही देखते यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए विश्वास का केंद्र बन गया.