World Para Athletics: दिव्यांगता पर भारी हौसला, पिता किसान.. कर्ज लेकर ली ट्रेनिंग, ऊंची कूद में जीता गोल्ड

10/1/2025, 11:33:48 AM
जमुई. वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले शैलेश कुमार अब अपने गांव इस्लामनगर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए इस इवेंट में शैलेश ने ऊंची कूद टी63/42 श्रेणी में 1.91 मीटर की छलांग लगाकर न सिर्फ नया रिकॉर्ड बनाया बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद गांव में जश्न का माहौल है और युवा उन्हें अपने रोल मॉडल के तौर पर देखने लगे हैं. युवकों का कहना है कि शैलेश अब गांव ही नहीं बल्कि पूरे इलाके के लोगों के लिए एक आइडल बन गए हैं.