Bihar Rain Alert: बिहार के कई शहरों में अचानक बिगड़ा मौसम, तेज बारिश का अलर्ट जारी

Bihar Rain Alert: बिहार के कई शहरों में अचानक बिगड़ा मौसम, तेज बारिश का अलर्ट जारी

10/1/2025, 11:31:18 AM

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार दोपहर में नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि आज देर शाम तक बिहार के कई शहरों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव के कारण हो हुआ है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है और 2 से 7 अक्टूबर तक भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है. यह बारिश न सिर्फ उमस से राहत दिलाएगी बल्कि लोगों के लिए चुनौतियां भी खड़ी कर सकती है. मौसम विभाग की तरफ से जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें बेगूसराय, जहानाबाद, बेतिया, जमुई, बांका, दरभंगा, मधुबनी, पटना समेत 12 जिलों का नाम शामिल है. बुधवार शाम को आंधी, बिजली और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पटना, सहरसा, गोपालगंज, भागलपुर और छपरा समेत अन्य जगहों पर भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. बिहार के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे तक मौसम खराब रहने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बिहार में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा. राज्य में 6-7 अक्टूबर तक अलग-अलग जगहों पर बरसात और वज्रपात की आशंका है. खराब मौसम के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही भारी बारिश से उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है, ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं. बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें सितंबर के आखिरी दिन तेज धूप और पसीना बहाने वाली गर्मी ने बिहारवासियों को बेहाल कर दिया. पटना समेत कई जिलों में तापमान 38 से 40 डिग्री तक जा पहुंचा था. अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम का रंग बदल चुका है. सीमांचल के जिलों में आज से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है और अगले कुछ दिनों में यह पूरे बिहार को अपनी गिरफ्त में ले लेगा.